सुरों में गूंजा राष्ट्रप्रेम: ‘सुर संदेश म्यूजिकल ग्रुप’ ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

सुरों-में-गूंजा-राष्ट्रप्रेम:-‘सुर-संदेश-म्यूजिकल-ग्रुप’-ने-धूमधाम-से-मनाया-गणतंत्र-दिवस

भोपाल।

राजधानी भोपाल में सुर संदेश म्यूजिकल ग्रुप ने गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास, ऊर्जा और देशभक्ति के रंग में रंगकर उत्साहपूर्वक मनाया। आयोजन में देशभक्ति गीतों की सुर-लहरियों के बीच उपस्थित सदस्यों और संगीत प्रेमियों ने अमर शहीदों को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का माहौल राष्ट्रप्रेम और एकता के संदेश से ओत-प्रोत नजर आया।

आयोजकों ने कहा कि यह सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि राष्ट्रप्रेम, संस्कारों और सामूहिक एकता का उत्सव था, जिसमें हर सुर और हर ताल देश के प्रति समर्पण का संदेश दे रही थी—
“देश पहले, हम बाद में!”

देशभक्ति गीतों ने बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों ने श्रोताओं को भावुक भी किया और ऊर्जा से भर भी दिया। संगीत के माध्यम से देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सम्मान दिया गया। आयोजन में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के साथ देश के प्रति अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया।

लड्डू वितरण व स्वल्पाहार से बढ़ी आयोजन की मिठास

इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए सुर संदेश म्यूजिकल ग्रुप के संचालक आदरणीय संदेश सुले द्वारा सभी साथियों के बीच लड्डू वितरण किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह के साथ मिठास भी घुल गई। वहीं मनोज शर्मा ने सभी उपस्थित साथियों को प्रेमपूर्वक स्वल्पाहार करवाकर आयोजन को आत्मीयता का रंग दिया।

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी संदेश

आयोजन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नई पीढ़ी को यह सीख देते हैं कि देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि वह कर्म, संस्कार और समर्पण में दिखाई देती है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *