भोपाल।
व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों की शीर्ष संस्था भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के त्रैवार्षिक चुनाव (2026–2029) को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चेंबर के श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में 1 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इससे पहले चुनाव प्रक्रिया के तहत डाक मतपत्र प्रणाली का उपयोग करते हुए 22 सदस्यों ने अपने मतपत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा कर दिए हैं।
चेंबर के संविधान के अनुसार वे पात्र मतदाता, जो मतदान के दिन भोपाल में उपस्थित नहीं रह सकेंगे या किसी कारणवश मतदान केंद्र पर पहुंचने में असमर्थ होंगे, उनके लिए डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था के अंतर्गत गुरुवार तक कुल 22 सदस्यों ने डाक मतदान पद्धति से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहली बार मतदान से पहले इतने डाक मतपत्र
जानकारी के अनुसार चेंबर के त्रैवार्षिक चुनाव के इतिहास में यह पहली बार है जब मतदान की तारीख से दो दिन पहले ही इतनी संख्या में डाक मतपत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा किए गए हैं। इसे लेकर व्यापारिक हलकों में खासा उत्साह और चर्चा है।
अनुपलब्ध मतदाताओं के लिए सुविधा
चुनाव पर्यवेक्षक एडवोकेट पी.सी. कोठारी ने बताया कि 1 फरवरी को अनुपलब्ध रहने वाले या भोपाल से बाहर जाने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई थी। इसके लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर दोपहर 2 बजे तक आवेदन लिए गए, जिसके बाद संबंधित सदस्यों ने अपने वोट डाले। इस प्रक्रिया के तहत 22 टेंडर वोट डाले गए हैं।
170 लोगों की चुनावी टीम, मतपत्रों पर फोटो
एडवोकेट कोठारी के अनुसार, प्रदेश की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था के इस चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 170 सदस्यों की चुनावी टीम गठित की गई है। इसके साथ ही इस चुनाव की एक और खास बात यह है कि पहली बार मतपत्रों पर प्रत्याशियों के फोटो भी शामिल किए गए हैं, जिससे मतदाताओं को सही उम्मीदवार पहचानने में आसानी होगी।

