बड़वानी 21 जनवरी 2023/ जिले की दो नगरपालिका बड़वानी एवं सेंधवा तथा 5 नगरीय निकाय अंजड़, राजपुर, पलसूद, खेतिया एवं पानसेमल में 20 जनवरी को संपन्न हुए मतदान के मतों की गणना 23 जनवरी को नगरीय निकाय मुख्यालय पर की जाएगी। इसके लिए मतगणना करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण नगरीय निकाय मुख्यालय पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया गया।
नगरीय निकाय बड़वानी एवं अंजड़ के मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में,
नगर परिषद राजपुर व पलसूद के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण
शासकीय महाविद्यालय राजपुर में, नगर पालिका सेंधवा, पानसेमल व खेतिया के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में दिया गया।