बड़वानी 23 जनवरी 2023/ नर्मदा काॅन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के विद्यार्थियों ने ‘‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अपने ही तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र आयुष यादव ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी पराक्रम और संघर्ष को बताया कि किस प्रकार नेताजी ने देश में तथा देश के बाहर भारतीयों को संगठित कर ‘‘आजाद हिंद फौज’’ का गठन कर देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
विद्यालय संचालक श्रीराम यादव, प्राचार्या डाॅ. विजयलक्ष्मी यादव ने सभी को पराक्रम दिवस की बधाई दी और जीवनपथ में आगे बढ़ने की प्रेरणा के नेताजी के संघर्ष को दोहराते हुए कहा कि संघर्षो के साये में असली आजादी पलती है।
अतः जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत आये तो घबराये नही बल्कि उनके विरूद्ध संघर्ष करते हुए डटकर उनका सामना करे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जय हिंद की मानव आकृति बनाते हुए जयहिन्द, वंदे मातरम, तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दुॅगा, भारत माता की जय के जयघोष से विद्यालय परिसर को गूँजा दिया।