बालाघाट जिले में 20 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य होने वाली मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में नर्मदा काॅन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा रजनी वास्कले, मनप्रित कौर एवं सौम्या गुप्ता ने बड़वानी जिले की टीम में शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें जिला हाॅकी संघ बड़वानी का 18 सदस्य दल सम्मिलित हुआ। टीम के कोच रामजय चैहान एवं सुमित सलूजा के नेतृत्व में टीम द्वारा हाॅकी प्रतियोगिता में लेते हुए अपने खेल का प्रदर्षन किया। टीम में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया गया।