भोपाल, 26 अगस्त। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सोमवार, 25 अगस्त को संगठन के कोहेफिजा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक की शुरुआत में वित्तीय वर्ष 2024-25 का ऑडिट रिपोर्ट कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार बांगड़ ने प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने विस्तार से सुना और अनुमोदित किया।
कोषाध्यक्ष के बाद संगठन के अध्यक्ष डॉ. तेजकुलपाल सिंह पाली ने अपनी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चेंबर लगातार आर्थिक रूप से मज़बूत हो रहा है। इस समय चेंबर के पास एफडी और बचत खातों में ₹10,18,53,07 (दस करोड़ अठारह लाख तिरेपन हजार सात) की राशि उपलब्ध है, जो सभी सदस्यों के सहयोग से संभव हो पाया है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि चेंबर का वार्षिक साधारण सभा (AGM) आगामी 20 सितंबर 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे, कोहेफिजा स्थित दिगंबर जैन मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही आगामी चुनाव की तैयारियों को देखते हुए गतिविधि शुल्क और नवीन सदस्य बनाए जाने की अंतिम तिथि पर भी चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि नई सदस्यता और शुल्क जमा करने की समयसीमा को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इसमें भाग ले सकें।
महत्वपूर्ण चर्चा के बाद सर्वसम्मति से आगामी चुनाव की संभावित तारीख 15 दिसंबर 2025 तय की गई। इस दिन के बाद भोपाल चेंबर के चुनाव संपन्न होंगे।
चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती में हर सदस्य का योगदान सराहनीय है और आगामी चुनाव से संगठन को और ऊर्जा मिलेगी।
बैठक में उपाध्यक्ष, सुनील जैन 501, कृष्ण गोपाल गटटानी, हरीश ज्ञानचंदानी, संजीव जैन, रोहित जैन, सुनील सिंघई, प्रदीप अग्रवाल, अजय देवनानी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।