भोपाल। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश के व्यापारियों को अब “सेवक नहीं, निर्माता” की भूमिका में आगे आना होगा। व्यापार केवल लाभ का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी दृष्टिकोण से CAIT अब देशभर में डिजिटल सुरक्षा, स्वदेशी प्रोत्साहन और महिला उद्यमिता जैसे विषयों पर एक व्यापक राष्ट्रीय कार्ययोजना बना रहा है।
वे आज भोपाल में आयोजित CAIT मध्यप्रदेश प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में व्यापारी वर्ग से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और भविष्य की रणनीति तय की गई।

जनसेवा के लिए C.S.C. साझेदारी
श्री खंडेलवाल ने बताया कि CAIT ने कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इसके तहत व्यापारी वर्ग अब गाँव-गाँव तक सरकारी और डिजिटल सुविधाएँ पहुँचाने में भागीदार बनेगा। उन्होंने कहा कि —
“अब व्यापारी केवल कारोबार नहीं करेंगे, बल्कि जनसेवा में भी योगदान देंगे। CSC के माध्यम से छोटे दुकानदार भी डिजिटल इंडिया के वाहक बनेंगे।”
साइबर फ्रॉड से सुरक्षा अभियान
देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए CAIT ने एक राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत व्यापारियों को ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए जाएंगे और साइबर इंश्योरेंस को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि —
“हर व्यापारी को अब डिजिटल लेनदेन के साथ डिजिटल सुरक्षा को भी समझना होगा। साइबर फ्रॉड से बचाव व्यापार की नई ज़रूरत है।”
महिला उद्यमिता — ‘व्यापार सखी’ कार्यक्रम
CAIT ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘व्यापार सखी’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम के तहत महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर कहा गया कि —
“भारत का व्यापार तब तक संपूर्ण नहीं हो सकता जब तक उसमें महिलाओं की बराबर की भागीदारी न हो।”
स्वदेशी अभियान — देशभर में रथ यात्रा की तैयारी
श्री खंडेलवाल ने बताया कि 8 और 9 नवंबर को नई दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच और अन्य संगठनों के साथ हुई बैठक में “स्वदेशी रथ यात्रा” का निर्णय लिया गया है। यह यात्रा पूरे देश में भारतीय उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा कि —
“यह केवल अभियान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है। हमें विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाना होगा।”
ई-कॉमर्स कंपनियों पर नियंत्रण की माँग
बैठक में ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। श्री खंडेलवाल ने कहा कि बड़ी ऑनलाइन कंपनियाँ विशेषकर फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुँचा रही हैं।
CAIT जल्द ही संसद और सरकार से “फ़्रेंचाइज़ लॉ” लागू करने की माँग करेगा ताकि इन कंपनियों के अनुचित व्यापारिक व्यवहार पर रोक लगाई जा सके।
बैठक में उपस्थित गणमान्य
बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता, पूर्व CGST कमिश्नर नवीन गोयल, प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल, सुनील जैन (501), गोविंददास असाटी, तथा CAIT भोपाल जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि आने वाला वर्ष व्यापारियों के अधिकार, सुरक्षा और स्वदेशी सशक्तिकरण के लिए निर्णायक सिद्ध होगा
