नैनीताल 17 मई – उत्तराखंड के नैनीताल दुष्कर्म मामले के आरोपी उस्मान अली खान की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो पाई। अब अदालत इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी।
विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) सुधीर कुमार तोमर की अदालत में आज यह मामला पहली बार सुनवाई के लिये आया। आज पीड़िता के अधिवक्ताओं की ओर से इस मामले में वकालतनामा पेश करने के साथ ही आपत्ति दर्ज करने के लिये समय की मांग की गयी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिये मंगलवार की तिथि तय कर दी।
आरोपी उस्मान अली खान की ओर से प्रार्थना पत्र देकर जमानत की मांग की गयी है। आरोपी की ओर से कहा गया है कि वह निर्दोष है और उस पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं। उसे व्यावसायिक रंजिश के चलते उसे फंसाया गया है।
आगे कहा गया है कि पीड़ित पक्ष की ओर से गैराज में खड़ी कार में दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है जबकि आरोपी की कार हमेशा उसके आवास के बाहर सड़क पर खड़ी होती है।
जिस गैराज में दुष्कर्म की बात कही जा रही है उसमें निर्माण सामग्री रहती है। उसके आवास पर लगा सीसीटीवी इसका प्रमाण है। यह भी कहा गया कि सीसीटीवी की डीवीआर पुलिस को सौंप दी गयी है।
गौरतलब है कि लगभग 76 वर्षीय उस्मान पर 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप है। आरोप है कि पैसे के बहाने पीड़ित से दुष्कर्म किया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद सरोवर नगरी में लोगों में आक्रोश फैल गया था। कई दिनों के तनाव के बाद मामला शांत हो पाया।
दुष्कर्म के आरोपी उस्मान की जमानत पर कोर्ट 2 दिन बाद करेगी सुनवाई
