ग्वालियर 17 मई – मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कथित तौर पर सिगरेट उधार नहीं देने पर एक युवक के दुकानदार पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के मामले में राजनीति शुरु हो गई है।
इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक युवक एक दुकान पर गोली चलाता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो ग्वालियर के महाराजपुर क्षेत्र का है, जिसमें युवक कथित तौर पर सिगरेट उधार न देने पर दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहा है। इस मामले को लेकर दुकानदार ने महाराजपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई।

श्री पटवारी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था! ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है! यह नई कहानी मेरे उसी मध्यप्रदेश की है, जहां ‘सबसे असफल गृहमंत्री’ न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न गृहमंत्री का पद छोड़ पा रहे हैं!”