झांसी 19 मई – उत्तर प्रदेश के झांसी में ‘ एक राष्ट्र , एक चुनाव’ के महत्व पर आयोजित प्रबुद्ध संगोष्ठी में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने रेखांकित किया है।
यहां दीनदयाल सभागार में रविवार को आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे ने की और संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय तिब्बत सीमापुलिस के सेवानिवृत डीआईजी और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित राजेश पटारिया तथा जल योद्धा व पूर्व डीजीपी महेंद्र मोदी शामिल रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंहामंत्री धर्मपाल ने देश में एक राष्ट्र , एक चुनाव पर कैसे काम हो, इस पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है लेकिन विकसित भातर के निमार्ण के लिए बार बार होने वाले चुनाव सबसे बड़ी बाधा हैं1 बार बार होने वाले चुनावों के कारण देश कड़े और बड़े फैसले नहीं ले पाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में लगभग 01 लाख 24 हजार करोड़ रूपये का खर्च हुआ जिसमें राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा किया गया खर्च शामिल नहीं है। यदि देश में एक बार ही चुनाव होगा तो धन की तो बचत होगी ही साथ ही राजनीतिक स्थिरता आयेगी।
कार्यक्रम में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के प्रदेश समन्वयक अनूप गुप्ता, भाजपा के कानपुर प्रांत के अध्यक्ष प्रकाश पाल , गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी, एमएलसी रमा निरंजन, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी , सदर विधायक रवि शर्मा,गरौठा विधायक जवाहर राजपूर,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रदीप पटेल सहित अन्य गणमान्य तथा बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।