शहडोल 19 मई – मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज हाथियों के दल ने दो ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्योहारी थाने के गोदावल रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में सुबह हाथियों के दल ने दो ग्रामीण उमेश कोल और एक अज्ञात महिला को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गयी। ग्रामीण सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे।

हाथियों ने हमला कर दिया, उमेश कोल को हाथियों से घिरा देख सभी तेंदूपत्ता तोड़ने वाले जान बचा कर भागे और फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया। जब तक फॉरेस्ट टीम पहुँची, उमेश के अलावा एक अपरिचित महिला का शव पास में मिला है। बांधवगढ अभयारण्य के हाथी इस समय ब्योहारी होकर सीधी की तरफ जा रहे हैं। कई बार ग्रामीणों की फसल और मकान को नुकसान पहुँचा है।