डिजिटल दौर में CFO की बदली भूमिका, भोपाल में ICAI का खास आयोजन

डिजिटल-दौर-में-cfo-की-बदली-भूमिका,-भोपाल-में-icai-का-खास-आयोजन

विवेक झा, भोपाल। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की भोपाल शाखा द्वारा राजधानी के प्रतिष्ठित जहानुमा पैलेस में एक भव्य और विशिष्ट सीएफओ मीट का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर्स (CFOs) ने भाग लिया, जो क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम में आईसीएआई के केंद्रीय परिषद सदस्य (CCM) सीए राजेश शर्मा एवं सीए अभय छाजेड, साथ ही सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) के चेयरमैन सीए अंकुर गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन ICAI भोपाल शाखा के अध्यक्ष सीए अर्पित राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

दो महत्वपूर्ण विषयों पर गहन पैनल चर्चा

सीएफओ मीट के दौरान दो समसामयिक और अत्यंत प्रासंगिक विषयों पर सारगर्भित पैनल चर्चा आयोजित की गई—

  • CFO एवं तकनीकी परिवर्तन (CFO & Technological Transformation)

  • तेजी से बदलते व्यावसायिक परिवेश में वित्तीय सुदृढ़ता का निर्माण

पैनल चर्चा में वक्ताओं ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन तथा उभरती तकनीकों के प्रभावी उपयोग पर अपने व्यावहारिक अनुभव साझा किए। साथ ही, बदलते आर्थिक और नियामकीय परिवेश में वित्तीय जोखिम प्रबंधन, अनुपालन और रणनीतिक योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

रणनीतिक भूमिका में उभरता CFO

वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में CFO की भूमिका केवल वित्तीय प्रबंधन तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह संगठन की रणनीतिक दिशा तय करने, तकनीकी अपनाने और सतत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। तकनीक के साथ तालमेल बैठाकर CFO न केवल लागत नियंत्रण, बल्कि व्यवसायिक निर्णयों को भी अधिक प्रभावी बना रहे हैं।

नेटवर्किंग और ज्ञान साझा करने का सशक्त मंच

यह सीएफओ मीट विचार-विमर्श, नेटवर्किंग और ज्ञान-साझाकरण का एक प्रभावशाली मंच साबित हुआ, जहां उद्योग और पेशेवर जगत के बीच मजबूत संवाद को प्रोत्साहन मिला। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और समसामयिक बताते हुए ICAI भोपाल शाखा के प्रयासों की सराहना की।

भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का संकल्प

कार्यक्रम के समापन पर ICAI भोपाल शाखा ने सभी विशिष्ट अतिथियों, पैनलिस्ट्स और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के उच्चस्तरीय और मूल्यवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *