बड़वानी – बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह द्वारा शीतलहर और गिरते तापमान के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के विद्यालयों के संचालन समय में महत्वपूर्ण बदलाव के आदेश जारी किए गए हैं।स्कूलों का नया समय अब सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होंगे।यह आदेश जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा।यह समय परिवर्तन कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रभावी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है ।
शीतलहर और गिरते तापमान के कारण स्कूलों के समय मे परिवर्तन ।
