संविधान दिवस पर बाबा साहब उद्यान में आयोजन कर किया माल्यार्पण , सर्व समाजजनों के साथ मिलकर होगा आगामी आयोजन ।

बड़वानी – पानसेमल में भारत रत्न बाबा साहब उद्यान में जय भीम दलित शक्ति संगठन द्वारा संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें बाबा साहब के जीवन संघर्ष एवं योगदान के बारे में बताया गया।उद्यान में बाबा साहब प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक प्रार्थना की।

सत्कार के बाद उपस्थितजनों ने अपने विचार व्यक्त किए।नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर ने कहा कि बाबा साहब ने केवल भारत का संविधान नहीं लिखा बल्कि पूरे विश्व के लिए एक संदेश लिखा।बाबा साहब का लिखा संविधान न पहले कभी बना है और न कभी बन सकता हैं,आगामी समय में सर्वसमाजजनों को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आव्हान किया जाएगा।जय भीम दलित शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनील बागले ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी लंबे समय से बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं,बाबा साहब ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान लिखा,यदि बाबा साहब त्याग पर समर्पण नहीं करते तो दलित,दबे,कुचले वर्ग को अभी भी समस्या बनी रहती।राम सोनाने ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन बहुत विशेष दिन है,कई प्रकार की पीड़ाएं जो समाज में थी उसे दूर करने में संविधान का महत्व रहा है।देश के राष्ट्रपति पद पर जनजाति समाज जन संविधान के कारण ही पहुंचे है।अनेकता के एकता का भाव संविधान के माध्यम से चरितार्थ हुआ हे।महेश चौहान ने कहा कि संविधान ने जाति धर्म के भेदभाव हटाकर सभी को समान अधिकारी दिलवाया है,संविधान के तहत प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को अपने अधिकार प्राप्त हुए हैं,वर्तमान में जो ST SC का शोषण हो रहा है जिसके लिए सर्वसमाज को आवाज उठाना चाहिए।आज भी कुछ ग्रामों में भेद भाव बना हुआ है।गुरु बेसाने ने कहा संविधान लागू होने के पहले स्थिति कुछ ओर थी लेकिन अब की कुछ ओर है ।कार्यक्रम का संचालन सुनील बेसाने ने तथा आभार संतोष पवार ने किया।इस दौरान संगठन के सदस्यों सहित ग्रामीण एवं वरिष्ठ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *