आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,नागलवाड़ी में किराना दुकान से की अवैध शराब जब्त ।


बड़वानी – जिला कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह एवं उपायुक्त आबकारी इंदौर संभाग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सतत् कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।उक्त निर्देश के परिपालन में जिला आबकारी अधिकारी श्री आर. सी. बारोड़ के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश मण्डलोई के मार्गदर्शन में आज ग्राम नागलवाड़ी शिखर धाम गार्डन के सामने आरोपी रमेश पिता बिसन डावर उम्र 38 वर्ष की किराना दुकान से 45 पाव गोवा व्हीस्की, 56 पाव बेगपाईपर व्हीस्की, 31 पाव लंदन प्राईड वोदका, 103 पाव देशी मदिरा, 47 केन लेमाण्ट बीयर इस प्रकार कुल 65.8 बल्कलीटर अवैध मदिरा म.प्र. आबकारी अधिनियम धारा 34 (2), 34 (1) के तहत जप्त की गई है। इस प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाशी जारी है। आबकारी उपनिरीक्षक वृत-राजपुर, कमलेश बामनिया द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक के.एस. मागोंदिया, प्रधान आरक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री प्रदीप भावसार, आरक्षक श्रीमती गंगा सोलंकी, श्री सुदेश आचार्य, श्री हुकुमचन्द्र पाटीदार, श्री ईमलेश पवार मौके पर मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *