चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की हैरतअंगेज टेस्ट XI, सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन का काटा पत्ता

चेतेश्वर-पुजारा-ने-चुनी-भारत-इंग्लैंड-की-हैरतअंगेज-टेस्ट-xi,-सचिन-तेंदुलकर-और-जेम्स-एंडरसन-का-काटा-पत्ता

नई दिल्ली 
भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी है। सीरीज के दौरान अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत-इंग्लैंड की अपनी पसंदीदा कंबाइड टेस्ट इलेवन चुनी है। पुजारा की टीम थोड़ी हैरतअंगेज है क्योंकि उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का पत्ता काट दिया। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा की संयुक्त इलेवन में भारत और इंग्लैंड के 21वीं सदी के खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के साथ-साथ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बैटर एलिस्टर कुक को भी इलेवन में नहीं रखा।
 
37 वर्षीय पुजारा ने अपनी टीम का खुलासा ईएसपीएनक्रिकइन्फो के ‘द ड्राफ्ट’ सेगमेंट में किया, जहां उन्हें 21वीं की सदी की संयुक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट इलेवन बनाने लिए कहा गया। पुजारा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में एलेक स्टीवर्ट और राहुल द्रविड़ को चुना। पूर्व विकेटकीपर स्टीवर्ट ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले और 8463 रन बनाए। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 रन जुटाए। पुजारा की संयुक्त इलेवन के मध्य क्रम में जो रूट, विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण हैं। रूट फिलहाल इंडिया सीरीज में खेल रहे हैं। वह 156 टेस्ट में 13259 रन बना चुके हैं। मई 2025 में कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने 123 मैच में 9230 रन जोड़े। लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट मैचों 8781 रन बनाए।

पुजारा की कंबाइड भारत-इंग्लैंड टेस्ट इलेवन में चार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स और पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ-साथ भारत के रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को शामिल किया है। स्पिन ऑलराउंडर जडेजा इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। अश्विन इस सदी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 24 मैचों में 114 विकेट लिए। अश्विन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पुजारा ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सौंपी। बुमराह इंग्लैंड में कदर काट रहे जबकि शमी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को संयुक्त इलेवन में 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

चेतेश्वर पुजारा की भारत-इंग्लैंड कंबाइड टेस्ट XI: एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रविद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *