बड़वानी – 11 अगस्त की रात हुए हृदय विदारक हादसे ने झकझोर कर रख दिया , मामले में निसरपुर चौकी प्रभारी रवि वास्कले ने बताया कि सोमवार रात हुए हादसे के बाद निसरपुर पुलिस जांच में जुट गई थी जिसमें नर्मदा नदी में दंपत्ति की तलाश भी शुरू कर दी थी जिसमें पत्नी का शव नर्मदा नदी से बरामद कर लिया गया है जिसकी पहचान 21 वर्षीय जागृति बडोले के रूप में हुई है पति नीलेश की तलाश अभी जारी है चौकी प्रभारी ने कहा कि परिजनों ने बताया कि जागृति कल अपने बच्चे और 25 वर्षीय पति नीलेश बडोले के साथ बड़वानी जिले के राजपुर ब्लॉक के ग्राम बुंद्रा से गुजरात के लिए निकले थे जो एक होटल और पेट्रोल पंप पर भी गए थे जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया साथ ही बस एजेंट के पास अपना बैग भी छोड़कर आए थे जिसके बाद कसरावद पुल से दंपति के कूदने की खबर सामने आई थी पुलिस ने यह भी बताया कि ..
मासूम को पुल पर छोड़कर नर्मदा नदी में लगाई दंपत्ति ने छलांग …खबर news18 पर live.. मो..8962919222
नीलेश और जागृति ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले लव मैरिज की थी , जागृति रक्षाबंधन करने अपने माता पिता के घर बाँदरकच्छ भी गई थी लेकिन दोनों के बीच कोई विवाद की बात भी सामने नहीं आई , पति पत्नी दोनो के परिजन पोस्टमार्टम के लिए निसरपुर पहुंच गए है लेकिन वह भी घटना के संबद्ध में कोई भी ऐसे कारण सामने नहीं आने की बात कह रहे है बहरहाल इस आत्महत्या की गुत्थी अब भी अनसुलझी है यही नहीं नीलेश का शव भी अबतक बरामद नहीं हुआ है जो भी हो लेकिन माता पिता की नासमझी में भला बेचारे मासूम बच्चे का क्या कसूर ।

आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है अगर करना ही है तो उससे पहले अपने किसी से बात करे सहयोग ले हो सकता है हम कही गलत सोच और किसी की गलत समझाइश के शिकार हो गए हो aaj 24×7 live आपसे अपील करता है कि अपने किसी करीबी , भरोसेमंद या डॉक्टर से संपर्क करे इस दुनिया में हर समस्या का समाधान है उसे खोजने में गलती होती है समाधान में नहीं …।