सोफिक का वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स में अचानक बढ़ोतरी

सोफिक-का-वीडियो-वायरल,-इंस्टाग्राम-पर-फॉलोअर्स-में-अचानक-बढ़ोतरी

कोलकाता

बंगाल के सोशल मीडिया स्टार सोफिक हाल ही में अपनी निजी वीडियो लीक होने की वजह से चर्चा में रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। लीक वीडियो से उनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन अश्लील MMS ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख तक बढ़ गई।

कई फॉलोअर्स ने उन्हें समर्थन दिया
विवाद सामने आने के बाद Sofik SK के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। कुछ दिनों के भीतर ही यह आंकड़ा 4.96 लाख से भी अधिक पहुंच गया। वहीं, अब सोफिक ने नया डांस रील अपलोड किया है। डांस वीडियो में फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई फॉलोअर्स ने उन्हें समर्थन दिया और खुशी जताई कि वह फिर से कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग पुराने लीक वीडियो का जिक्र करते हुए उन्हें लगातार ट्रोल करते रहे। बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। माफी वीडियो में सोफिक ने स्पष्ट किया कि वीडियो एक साल पहले रिकॉर्ड हुआ था। उन्होंने दावा किया कि उनका एक करीबी दोस्त, जिसे उनके और उनकी गर्लफ्रेंड के फोन तक पहुंच थी, वीडियो निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा।

सोफिक के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने उस दोस्त से दूरी बनाई, उसने बदला लेने के लिए वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिया। उन्होंने बंगाली में कहा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि जिसे मैं भाई की तरह मानता था, वह मुझे इस तरह धोखा देगा।”

कौन हैं सोफिक SK
सोफिक पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और वह लोकप्रिय ग्रुप पल्लि ग्राम TV के मुख्य सदस्य हैं। यह ग्रुप अपनी कॉमेडी, लोक-थिएटर और बंगाली ड्रामा रील्स के लिए जाना जाता है। सोफिक लगातार पल्ली ग्राम टीवी प्रोडक्शंस में दिखाई देते हैं, जहां वे ग्रामीण जीवन पर आधारित हास्य किरदार निभाते हैं। वे कॉमेडी, लोक थिएटर और बंगाली ड्रामा वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी गर्लफ्रेंड Sonali भी कंटेंट क्रिएटर हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *